सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की मानद सदस्यता

Kohli and Shastri receive honorary membership of Sydney Cricket Ground

प्रश्न-11 जनवरी, 2019 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की मानद सदस्यता किसे प्रदान की गई है?
(a) विराट कोहली को
(b) विराट कोहली और रवि शास्त्री दोनों को
(c) महेंद्र सिंह धौनी को
(d) विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी दोनों को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 जनवरी, 2019 को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद सदस्यता प्रदान की गई।
  • यह मानद सदस्यता उन्हें क्रिकेट के खेल में उनके योगदान के लिए प्रदान की गई।
  • इसके अलावा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद सदस्यता प्राप्त करने वाले अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और भारत के सचिन तेंदुलकर शामिल हैं।
  • सचिन तेंदुलकर को फरवरी, 2012 में एसीजी की मानद सदस्यता प्रदान की गई थी।
  • उल्लेखनीय है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित कर इस देश में सीरीज जीतने के 71 वर्ष के इंतजार को खत्म किया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/virat-kohli-ravi-shastri-receive-honorary-membership-of-sydney-cricket-ground-5533835/

https://sports.ndtv.com/australia-vs-india-2018-19/india-vs-australia-virat-kohli-ravi-shastri-receive-honorary-membership-of-sydney-cricket-ground-1976198