सिंथेटिक मांझे पर प्रतिबंध

NGT imposes nationwide ban on nylon and synthetic manjha  

प्रश्न-हाल ही में किसने पूरे देश में सिंथेटिक मांझे के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया?
(a) पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) राष्ट्रीय हरित अधिकरण
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई, 2017 को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने पूरे देश में सिंथेटिक मांझे के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया।
  • इससे पूर्व एनजीटी ने चीनी मांझे के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया था।
  • न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने सभी राज्य सरकारों को पतंग उड़ाने में प्रयोग किए जाने वाले सिंथेटिक या नायलॉन के धागों और सभी प्रकार के सिंथेटिक धागों से बने मांझों के विनिर्माण, बिक्री, भंडारण, खरीद और इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
  • यह आदेश नायलॉन से लेकर किसी भी अन्य सिंथेटिक पदार्थ से बने मांझे, चीनी और सीसायुक्त सूती मांझे, जिनका रासायनिक विघटन जैविक तरीके से करना संभव नहीं है, पर लागू होगा।
  • एनजीटी ने इसे पक्षियों, पशुओं और इंसानों के जान को खतरे में डालने वाला करार दिया।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/cities/ngt-bans-nylon-and-synthetic-manja/story-ofhRgeJfSbWbjIAUk0G5cM.html
http://www.livemint.com/Politics/RUudrinYbVgb9RdQTJ8M2N/NGT-bans-Chinese-manjha-for-kiteflying.html
http://hindi.news18.com/news/nation/ngt-banned-synthetic-manjha-on-peta-petition-1042550.html
http://www.livelaw.in/ngt-puts-total-ban-nylon-synthetic-manjha-read-judgment/