थॉमस कुएल

NISSAN APPOINTS NEW PRESIDENT OF INDIA OPERATIONS

प्रश्न-हाल ही में किस कार विनिर्माता कंपनी ने थॉमस कुएल को अपने भारतीय परिचालन का अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) टोयोटा
(b) निसान
(c) फिएट
(d) रीनॉल्ट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जुलाई, 2017 को जापानी कार विनिर्माता कंपनी निसान (NISSAN) ने थॉमस कुएल को अपने भारतीय परिचालन का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की घोषणा की।
  • इससे पूर्व वह फॉक्सवेगन , कोरिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष थे।
  • इस पद पर वह गुलियाउमे सिकार्ड का स्थान लेंगे।
  • थॉमस कुएल 1 अक्टूबर, 2017 से अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
  • वह निसान और डैटसन दोनों ब्रांड की जिम्मेदारी देखेंगे।

संबंधित लिंक
https://www.nissan.in/latest-news/new_president_india_operation.html
http://www.autocarindia.com/news/thomas-kuehl-is-nissan-india8217s-new-president-405401
http://auto.economictimes.indiatimes.com/news/passenger-vehicle/cars/former-skoda-india-head-appointed-as-nissan-india-president/59558623
http://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2017/nissan-appoints-thomas-kuehl-as-president-of-india-operations-005577.html