सामुद्रिक भारत सम्मेलन, 2016

Maritime India Summit 2016

प्रश्न-14-16 अप्रैल, 2016 तक ‘सामुद्रिक भारत सम्मेलन-2016’ (Maritime India Summit-2016) का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) विशाखापत्तनम
(b) मुंबई
(c) गोवा
(d) कोच्चि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14-16 अप्रैल, 2016 तक ‘सामुद्रिक भारत सम्मेलन-2016 (Maritime India Summit-2016) का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है।
  • 14 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामुद्रिक भारत सम्मेलन (MIS) का उद्घाटन किया।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य संभावित निवेशकों को उन विशाल अवसरों की तरफ आकर्षित करना है जो सामुद्रिक क्षेत्र के विभिन्न घटक उनके सामने प्रस्तुत करते हैं।
  • इस सम्मेलन में भारत के अतिरिक्त 41 देशों के शिष्ट मंडलों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं वक्ताओं की भागीदारी हो रही है।
  • दक्षिण कोरिया इस सम्मेलन का साझेदार देश है।
  • दक्षिण कोरिया के महासागर एवं मत्स्यपालन मंत्री किम यंग-सुक के नेतृत्व में एक बड़ा शिष्टमंडल भाग ले रहा है।
  • इस सम्मेलन में मॉरिशस, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, मेडागास्कर, सूडान एवं मालदीव के मंत्री भी भाग ले रहे हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.maritimeinvest.in/about-mis
http://www.narendramodi.in/pm-modi-at-the-inauguration-of-maritime-india-summit-2016-in-mumbai-440341
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138847