शाहिद अफरीदी

39 wickets for Shahid Afridi in T20 World Cup is the most by any player

प्रश्न-हाल ही में कौन ट्वेंटी-20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर बने हैं?
(a) शाहिद अफरीदी
(b) उमर गुल
(c) सईद अजमल
(d) लसिथ मलिंगा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ट्वेंटी-20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गये हैं।
  • अफरीदी ने 22 मार्च, 2016 को अपने 34 वें मैच में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2 विकेट प्राप्त किए और उनके विकेटों की संख्या 39 पहुंच गई।
  • अफरीदी ने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम 38 विकेट दर्ज थे।
  • उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अफरीदी के नाम दर्ज है।
  • अफरीदी ने 98 मैचों की 96 पारियों में 97 विकेट प्राप्त किए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.india.com/hindi-news/sports-hindi/shahid-afridi-became-first-bowlers-who-takes-most-wickets-in-icc-t20-world-cup/
http://www.jagran.com/cricket/headlines-afridi-became-most-successful-bowler-of-world-t20-surges-ahead-of-malinga-13762987.html