सानिया मिर्जा

प्रश्न- हाल ही में जारी डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में किस भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(a) मार्टिना हिंगिस
(b) सानिया मिर्जा
(c) अंकिता रैना
(d) पूर्वी भट्ट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2015 को भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने डब्ल्यूटीए फैमिली सर्किल कप के महिला युगल का खिताब जीत लिया।
  • इस जीत के साथ 13 अप्रैल, 2015 को जारी डब्ल्यूटीए (WTA-Women’s Tennis Association) युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा विश्व की नंबर-1 महिला खिलाड़ी बन गईं।
  • डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा ने 7660 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • इटली की सारा ईरानी (7640 अंक) और रोबर्टा विंकी (7640 अंक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं जबकि मार्टिना हिंगिस ने 6465 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
  • ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली सानिया भारत की पहली और एशिया की चौथी महिला युगल टेनिस खिलाड़ी बन गयीं।
  • ध्यातव्य है, कि सानिया के अतिरिक्त जापान की आई सुगियामा, चीन की पेंग सुआई और चीनी ताइपे की हिसयेह सू वै एशियाई महिला टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डब्ल्यूटीए के महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष उपलब्धि हासिल की है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wtatennis.com/SEWTATour-Archive/Archive/PressReleases/2015/0412_Mirza_No1.pdf
http://www.wtatennis.com/rankings