साधना

sadhna

प्रश्न-अभी हाल में भारतीय फिल्म उद्योग की वरिष्ठ अभिनेत्री साधना का निधन हो गया। उनकी अभिनेत्री के रूप में पहली फिल्म किस भाषा में थी?
(a) हिन्दी
(b) उर्दू
(c) सिंधी
(d) मराठी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2015 को भारतीय फिल्म जगत की वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री साधना का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया।
  • इनका जन्म 2 सितंबर, 1941 को कराची में हुआ था। इनका पूरा नाम साधना शिवदासानी (नैय्यर) था।
  • इन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर का प्रारंभ सिंधी भाषा की प्रथम फिल्म ‘अबाणा’ में अभिनेत्री के रूप में किया।
  • इनकी कुछ चर्चित फिल्में-लव इन शिमला, हम दोनों, मेरे महबूब, वो कौन थी, वक्त, मेरा साया, इत्यादि हैं।
  • ये अपने बालों के स्टाइल के लिए अत्यंत प्रसिद्ध थीं जिसका नाम ‘साधना कट’ था।
  • अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) द्वारा वर्ष 2002 में इन्हें हिंदी फिल्मों में योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/entertainment/veteran-actor-sadhana-takes-her-last-breath/article8028929.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/Sadhana_Shivdasani