सातवीं आर्थिक जनगणना

Govt launches 7th economic census in Delhi, process to take three months
प्रश्न-सातवीं आर्थिक जनगणना किसके माध्यम से देशभर में आयोजित की जा रही है?
(a) आम सेवा केंद्र (CSCs) के माध्यम से
(b) सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से
(c) सामुदायिक सेवा केंद्रों के माध्यम से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य/
  • 13 दिसंबर, 2019 को सातवीं आर्थिक जनगणना दिल्ली में शुरू की गई।
  • यह जनगणना आम सेवा केंद्रों (CSCs) के माध्यम से देशभर में आयोजित की जा रही है।
  • सातवीं आर्थिक जनगणना की शुरुआत 29 जुलाई, 2019 को त्रिपुरा से हुई थी।
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए ‘CSC ई-गवर्नेंस सेवा’ के साथ समझौता किया है।
  • ‘CSC ई-गवर्नेंस सेवा’ ने इस जनगणना के मार्च, 2020 तक पूरी होने की संभावना व्यक्त की है।
  • पहली बार, संपूर्ण जनगणना एक एप्लीकेशन के उपयोग से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर की जा रही है जो उच्च सटीकता और डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
  • दिल्ली 26वां राज्य है, जहां सर्वेक्षण शुरू किया गया है, जबकि यह प्रक्रिया 20 राज्यों और 5 केंद्रशासित प्रदेशों में पहले से ही जारी है।
  • दिल्ली में पूरी जनगणना प्रक्रिया में लगभग तीन महीने लगेंगे, जहां एनुमेटर (प्रगणक) 45 लाख प्रतिष्ठानों और घरों का सर्वेक्षण करेंगे।
  • 7वीं आर्थिक जनगणना के लिए फील्ड वर्क अब केवल तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और गुजरात में लंबित है।
  • जहां जनवरी में कार्य शुरू होने की संभावना है और सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हर हाल में मार्च, 2020  तक जनगणना प्रक्रिया पूरी हो जाने की संभावना है।
  • ध्यातव्य है कि आर्थिक संगणना/जनगणना की प्रथा वर्ष 1977 में शुरू की गई और अब तक केवल छः ऐसी जनगणना ही संपादित की जा सकी हैं।
  • यह पहली बार है जब डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए आर्थिक जनगणना की जा रही है।
  • फलस्वरूप जहां पहले आर्थिक जनगणना में दो वर्ष का समय लगता था, वहीं अब छः माह में यह कार्य पूरा होने वाला है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/economic-census-flagged-off-in-the-national-capital-119121301088_1.html

http://www.mospi.gov.in/sites/default/files/economic-census/seventh_economic_census/1Introduction_to_7th_EC.pdf