सांख्यिकी दिवस, 2016

Statistics Day 2016

प्रश्न-‘सांख्यिकी दिवस’ (Statistics Day) कब मनाया जाता है।
(a) 28 जून
(b) 25 जून
(c) 26 जून
(d) 29 जून
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2016 को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा देश में ‘10 वां सांख्यिकी दिवस’ (Statistics Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) -‘कृषि तथा कृषक कल्याण’ (‘ Agriculture and Farmer’s Welfare) था।
  • उल्लेखनीय है कि सांख्यिकी दिवस स्वर्गीय प्रो. पी.सी. महालनोबिस की जयंती पर मनाया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि भारत सरकार ने 5 जून, 2007 को प्रतिवर्ष 29 जून को ‘सांख्यिकी दिवस’ मनाने का निर्णय लिया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mospi.nic.in/Mospi_New/upload/statisticday_23june16.pdf
http://mospi.nic.in/Mospi_New/site/inner.aspx?status=2&menu_id=31
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146610