सस्ते आवासों के लिए निजी निवेश करने वाला देश का पहला राज्य

Private investment for affordable housing in the country to the first state

प्रश्न-हाल ही में सस्ते आवासों के लिए निजी निवेश करने वाला देश का कौन-सा राज्य है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) केरल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 अक्टूबर, 2015 को राजस्थान राज्य ने सस्ते आवासों के निर्माण को प्रोत्साहन देने हेतु निजी क्षेत्रों के साथ 5400 करोड़ रुपये के निवेश के लिए चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए।
  • इस प्रकार राजस्थान सस्ते आवासों के लिए निजी निवेश करने वाला देश का पहला राज्य है।
  • यह सहमति पत्र पूर्व में किए गए 27 सहमति प़त्रों का अंग है और इस तरह आवासीय और शहरी विकास परियोजनाओं में कुल 12,478 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित है।
  • इनमें आवासीय परियोजनाओं को प्रोत्साहन देने वाले 9,273 करोड़ रुपये के निवेश संबंधी 14 सहमति पत्र शामिल हैं।
  • इसमें टाटा हाउसिंग डेवलेपमेंट कंपनी लिमिटेड ने 2000 करोड़ रुपये, महिमा रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने 1700 करोड़ रुपये और नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) तथा विश एम्पायर ने 500-500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए राजस्थान सरकार के साथ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस अवसर पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उपस्थित थे।
  • केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने बताया कि राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जिसने शहरी विकास मंत्रालय को अम्रुत (Amrut) कार्य योजना सौंप दी है।
  • इस तरह राजस्थान शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी अभियान, अटल अभियान (Amrut), धरोहर अभियान और आवासीय अभियान के संबंध में 40 शहरों को चिह्नित करने वाला पहला राज्य बन गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=41363