राष्ट्रपति की फिलीस्तीन यात्रा

state visit of president to palestine

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी फिलिस्तीन के राजकीय दौरे पर रहे। इस समय फिलीस्तीन के राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) रियाद मल्की
(b) रामी हमदल्लाह
(c) महमूद अब्बास
(d) सैयद विकारूद्दीन
उत्तर (c)
संबंधित तथ्य

  • फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के निमंत्रण पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 12-13 अक्टूबर, 2015 के दौरान फिलीस्तीन की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर रहे।
  • भारत ने वर्ष 1974 में फिलीस्तीन की जनता के एकमात्र और कानूनी प्रतिनिधि के रूप में पीएलवो को मान्यता प्रदान की थी।
  • इसके साथ ही भारत वर्ष 1988 में फिलीस्तीन राज्य को मान्यता देने वाले प्रथम गैर-अरब देश था।
  • भारत और फिलीस्तीन के बीच नियमित रूप से द्विपक्षीय दौरे होते रहे हैं।
  • राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वर्ष 2005, 2008, 2010 और 2012 में भारत के दौरे किए हैं।
  • भारत सरकार की सहायता से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दो परियोजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, ये हैं-
    (i) गाजा शहर में अल अजहर विश्वविद्यालय में जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय तथा
    (ii) गाजा पट्टी में देइर अल बलाह में फिलीस्तीनी तकनीकी कॉलेज में महात्मा गांधी पुस्तकालय सह-छात्र क्रियाकलाप केंद्र।
  • भारत विकास एवं बजटीय सहायता के अलावा फिलीस्तीन को द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहायता भी प्रदान कर रहा है।
  • इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, प्रधानमंत्री शमी हमदल्लाह और फिलीस्तीन के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठकें एवं बातचीत की।
  • 13 अक्टूबर, 2015 को अल कुड्स विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया।
  • इस दौरान उन्होंने अबूदीस में जवाहरलाल नेहरू माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25891/Visit+of+President+to+Palestine+October+1213+2015
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?25922/Transcript+of+Media+Briefing+by+Secretary+East+in+Ramallah+on+Presidents+Ongoing+Visit+to+Palestine+October+12+2015
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?25928/Acceptance+Speech+by+the+President+at+the+conferment+of+Honorary+Doctorate+by+AlQuds+university