सवेरा कार्यक्रम

प्रश्न – 25 फरवरी‚ 2024 को किस राज्य में महिलाओं में स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने और रोकथाम करने के उद्देश्य से सवेरा कार्यक्रम शुरू किया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • स्तन कैंसर मुख्यत: शहरों में रहने वाली महिलाओं में होता है।
  • मुख्यमंत्री के अनुसार देशभर में प्रतिदिन लगभग 90,000 महिलाओं की मृत्यु स्तन कैंसर के कारण होती है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/cities/delhi/scheme-for-early-detection-prevention-of-breast-cancer-launched-in-haryana-9180775/