सर्वाधिक समय तक परमाणु संयंत्र संचालन का विश्व रिकॉर्ड

Kaiga to set world record for non-stop production

प्रश्न-कैगा परमाणु ऊर्जा स्टेशन किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2018 को कर्नाटक स्थित स्वदेशी विकसित कैगा परमाणु ऊर्जा स्टेशन की एक इकाई ने 940 दिनों से अधिक की अवधि तक निर्बाध संचालन कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • यह विश्व में उन्नत गैस आधारित रिएक्टरों सहित सभी प्रकार की परमाणु उर्जा उत्पादन इकाइयों के लिए एक रिकॉर्ड है।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड यूनाइटेड किंगडम के हेषाम-2 यूनिट (Heysham-2 Unit) के नाम था, जिसने 940 दिन तक निर्बाध संचालन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
  • उल्लेखनीय है कि कैगा जेनरेटिंग स्टेशन-1 (KGS-1) दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर है, जबकि हेषाम-2 यूनिट एक एडवांस्ड गैस कूल्ड रिएक्टर है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.newindianexpress.com/states/karnataka/2018/dec/10/kaiga-to-set-world-record-for-non-stop-production-today-1909524.html

http://www.newindianexpress.com/states/karnataka/2018/dec/10/kaiga-to-set-world-record-for-non-stop-production-today-1909524.html

http://www.thenewsnow.co.in/newsdet.aspx?q=66779