सर्वश्रेष्ठ भारतीय ब्रांड, 2019

Top Indian Brand 2019

प्रश्न-ब्रांड परामर्शदाता कंपनी इंटरब्रांड द्वारा जारी ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय ब्रांड, 2019’ रैंकिंग में किस कंपनी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) टाटा
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(c) एयरटेल
(d) महिंद्रा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 मार्च, 2019 को ब्रांड परामर्शदाता कंपनी इंटरबांड ने ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय ब्रांड, 2019’ (2019 Best India Brands) रैंकिंग जारी की।
  • रैंकिंग में 40 भारतीय कंपनियों को स्थान प्राप्त हुआ। इंटर ब्रांड द्वारा जारी की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय ब्रांड का छठां संस्करण है।
  • इंटरब्रांड की वार्षिक रैंकिंग तीन प्रमुख घटकों पर आधारित है-वित्तीय प्रदर्शन, ग्राहक की पसंद एवं सामर्थ्य को प्रभावित करने में ब्रांड की भूमिका और ब्रांड द्वारा नियंत्रित प्रीमियम मूल्य।
  • सर्वश्रेष्ठ भारतीय ब्रांड, 2019 रैंकिंग में टाटा को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है, जिसका ब्रांड मूल्य 6% बढ़कर 787.22 बिलियन रुपये हो गया है।
  • रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज 428.26 बिलियन रुपये का ब्रांड मूल्य (12% की वृद्धि) के साथ दूसरे और एयरटेल 322.35 बिलियन ब्रांड मूल्य (13% की गिरावट) के साथ तीसरे स्थान पर है।
  • रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल अन्य कंपनियां क्रमशः एचडीएफसी बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और गोदरेज हैं।
  • शीर्ष 40 ब्रांडों का संयुक्त मूल्य 5.2% की वृद्धि के साथ 5.03 ट्रिलियन रुपये था।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.interbrand.com/newsroom/interbrand-unveils-2019-best-indian-brands-celebrates-brave-growth-amidst-change/