भारत द्वारा नेपाल की सहायता में विस्तार

India extends USD 250 mn to Nepal for reconstruction of infrastructures post earthquake

प्रश्न-नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित भारत-नेपाल संयुक्त परियोजना निगरानी समिति की बैठक में भारत ने नेपाल के लिए योजना सहायता राशि का विस्तार किया है-
(a) 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 मार्च, 2019 को काठमांडू में आयोजित भारत-नेपाल संयुक्त परियोजना निगरानी समिति की बैठक के दौरान भारत ने नेपाल में 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता राशि का विस्तार किया है।
  • यह सहायता राशि आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए होगा।
  • उल्लेखनीय है कि नेपाल में अप्रैल, 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान व्यापक क्षति और 9,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी।
  • भूकंप के बाद भारत द्वारा परियोजनाओं के पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-extends-usd-250-mn-to-nepal-for-reconstruction-of-infrastructures-post-earthquake-119031200659_1.html