सरदार सरोवर बांध प्रोजेक्ट के विस्थापितों के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

SC orders compensation to Sardar Sarovar dam oustees

प्रश्न-सरदार सरोवर बांध किस नदी पर निर्मित किया गया है?
(a) ताप्ती
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) कृष्णा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2017 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरदार सरोवर बांध प्रोजेक्ट के 681 विस्थापित परिवारों को 60 लाख रुपये प्रति 2 हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देने का आदेश दिया गया।
  • नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विस्थापित परिवारों के मुआवजे का पैसा ग्रीवांस रिड्रेसल अथॉरिटी देगी।
  • ग्रीवांस रिड्रेसल अथॉरिटी यह पैसा 2 महीने के भीतर विस्थापित परिवारों को देगी।
  • कोर्ट के आदेशानुसार 31 जुलाई तक विस्थापित परिवारों को प्रोजेक्ट की जमीन को छोड़ना होगा।
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत अन्य 1358 विस्थापित दूसरे परिवारों को 15 लाख रुपये प्रति परिवार मुआवजा दिया जाएगा।
  • उन 1358 विस्थापित परिवारों को जो पहले मुआवजा मिल चुका है, उसे 15 लाख रुपये में से घटा दिया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के काम में गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लगभग 45 हजार लोगों की जमीन अधिगृहीत की गई है।
  • सरदार सरोवर बांध गुजरात राज्य में नर्मदा नदी पर निर्मित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://judis.nic.in/supremecourt/imgs1.aspx?filename=44583
http://www.livelaw.in/sc-orders-rs-60-lakh-compensation-narmada-project-oustees/
http://www.hindustantimes.com/india-news/sc-gives-narmada-oustees-rs-60-lakh-and-2-months-time/story-czzOAH2mbFV9gsalRsdHZK.html