लुओजिया 01 स्टार रिमोट-सेंसिग सैटेलाइटः चीन

world's first professional luminous remote sensing satellite "Luojia I" 01 star

प्रश्न-चीन रात में भी निगरानी करने वाले सैटेलाइट का निर्माण चीन के किस विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है?
(a) वुहान विश्वविद्यालय
(b) युन्नान विश्वविद्यालय
(c) तिआनजिन विश्वविद्यालय
(d) नानजींग विश्वविद्यालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2017 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार चीन रात में बेहद प्रकाशवान वस्तुओं की पहचान करने में सक्षम अपने पहले रिमोट-सेंसिग उपग्रह-लुओजिया 01 स्टार (Luojia 01 Star) के प्रक्षेपण इस वर्ष करेगा।
  • इस 10 किलो ग्राम वजन वाले छोटे उपग्रह का निर्माण हुबेई प्रांत के वुहान विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।
  • यह उपग्रह एक बेहद संवेदनशील रात्रिकालीन कैमरे से लैस है जिसकी विभेदन क्षमता 100 मीटर तक की है।
  • उपग्रह आर्थिक योजनाकारों और विश्लेषकों को उनके अनुसंधान में मदद करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि चीन द्वारा इस वर्ष अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम को विस्तार देते हुए रिकॉर्ड 30 अंतरिक्ष अभियानों को अंजाम देने की योजना है।

संबंधित लिंक
http://izao.cc/article/248293572.html
http://www.48hnews.com/2017/02/08/chinese-plans-to-launch-the-luminous-remote-sensing-satellite-in-2017/
http://www.yicaiglobal.com/news/5221229.html