समीर अनजान

Most prolific Bollywood lyricist

प्रश्न-अभी हाल में ही किस बॉलीवुड के गीतकार का नाम सर्वाधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अंकित किया गया?
(a) प्रसून जोशी
(b) इरशाद कामिल
(c) समीर अनजान
(d) गुलजार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2016 को भारतीय हिन्दी फिल्म उद्योग बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार समीर अनजान (शीतला पांडेय) का नाम बॉलीवुड के सर्वाधिक सृजनात्मक (Prolific) गीतकार के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।
  • इस उपलब्धि के साथ समीर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम उल्लेखित कराने वाले विश्व के पहले गीतकार बन गए।
  • इन्हें इनकी इस उपलब्धि का प्रमाण पत्र गिनीज बुक द्वारा 15 फरवरी को मुंबई के सन एंड सैंड होटल में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।
  • ध्यातव्य है कि समीर बॉलीवुड में एक गीतकार के रूप में पिछले 30 वर्षों से सक्रिय हैं इस बीच इन्होने गीतकार के रूप में 650 फिल्मों में 3,524 गीत लिखें हैं। अभी तक किसी गीतकार ने फिल्मों में इतने गीत नहीं लिखे हैं।
  • यद्यपि कि गिनीज बुक में इस प्रकार की कोई उपलब्धि की श्रेणी नहीं है लेकिन जब गिनीज बुक का शोध दल मुंबई में शोधरत था तो यह बात सामने आयी कि समीर ने बॉलीवुड में एक गीतकार के रूप में सबसे अधिक गीतों की रचना की है।
  • तब गिनीज बुक ने इसके लिए एक नयी श्रेणी बनायी और इसके फलस्वरूप समीर को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.guinnessworldrecords.com/world-records/385839-most-prolific-bollywood-lyricist
https://www.facebook.com/lyricistsameeranjaan/photos/a.954064284684571.1073741834.479840102106994/954064291351237/?type=3&__mref=message_bubble
https://www.facebook.com/lyricistsameeranjaan/photos/a.488146721276332.1073741828.479840102106994/953248064766193/?type=3&theater
http://aajtak.intoday.in/story/sameer-anjaan-enters-guinness-book-for-penning-most-number-of-songs-1-855114.html