झारखंड के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन

Jharkhand gets its First Mega Food Park

प्रश्न-हाल ही में झारखंड के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) धनबाद
(b) हजारी बाग
(c) गेटलसूद गांव
(d) रसूल गांव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2016 को झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से झारखंड राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन गेटलसूद गांव (रांची जिला) में किया गया।
  • 114.73 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से निर्मित इस फूड पार्क का विस्तार 51.50 एकड़ क्षेत्र में है जिसमें बहुस्तरीय शीत-भंडारण, शुष्क माल गोदाम, सब्जियों के डिहाइड्रेशन लाइन, आधुनिक गुणवत्ता नियंत्रण और परीक्षण प्रयोगशाला सहित फलों एवं सब्जियों के प्रसंस्करण जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
  • इस मेगा फूड पार्क में बागवानी और गैर-बागवानी उत्पादों को सड़ने से बचाने हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • इस मेगा फूड पार्क से लगभग 6 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के साथ ही लगभग 25 से 30 हजार किसान इससे लाभान्वित होंगे।
  • इस परियोजना से किसानों के उत्पादों के उचित कीमत, उत्पादों की न्यूनतम खराबी, कृषिगत उत्पादों और उद्यमशीलता में वृद्धि के व्यापक अवसर तथा राज्य के युवाओं को रोजगार प्राप्त होंगे।
  • खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में केंद्र सरकार का व्यापक जोर है। इसके माध्यम से निजी निवेश को बढ़ावा तथा मेक इन इंडिया पहल को गति प्रदान की जा रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=45993