समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना

samajwadi swasthya bima yojana

प्रश्न-13 दिसंबर, 2016 को उ.प्र. मंत्रिपरिषद ने ‘समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना’ लागू करने का निर्णय लिया। इस योजना के तहत कितने लाख रुपये तक क्रिटिकल इलनेस केयर’ की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी?
(a) 2.50 लाख रु.
(b) 1.50 लाख रु.
(c) 2 लाख रु.
(d) 1 लाख रु.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2016 को उ.प्र. मंत्रिपरिषद ने ‘समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना’ लागू करने का निर्णय लिया।
  • इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के समस्त समाजवादी पेंशन धारकों के परिवार को मुफ्त एवं गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों के उपचार हेतु सुपरस्पेशियलिटी केयर की सुविधा शामिल है।
  • योजना के तहत 2 लाख रुपये तक क्रिटिकल इलनेस केयर की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • योजना का संचालन ‘साची’ (SACHI-State Agency for Comprehensive Health Insurance) द्वारा किया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ लक्षित परिवार में परिवार के मुखिया एवं उसके जीवनसाथी के अलावा, परिवार के मुखिया पर आश्रित बच्चे एवं माता-पिता सम्मिलित होंगे।
  • बीमा आवरण की अवधि 3 वर्ष होगी एवं पॉलिसी का प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण किया जायेगा।
  • बीमा कवर के तहत पूर्व ग्रसित बीमारियां भी शामिल है। चिकित्सालय में भर्ती होने से 7 दिन पहले एवं डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक के चिकित्सीय व्यय पैकेज का हिस्सा होंगे।
  • चिकित्सालय में भर्ती के दौरान रोगी को मुफ्त चिकित्सा के साथ ही मुफ्त भोजन एवं चिकित्सालय से डिस्चार्ज के समय घर जाने के लिए 500 रुपये यात्रा व्यय के रूप में चिकित्सालय द्वारा नगद दिया जाएगा।
  • योजना के पूर्व चिन्हित सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों को आबद्ध किया जाएगा।
  • प्रदेश के समस्त जिलों में केवल एक चयनित बीमा कंपनी द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=3247