समवर्ती लेखा परीक्षा प्रणाली के दिशा-निर्देशों में संशोधन

RBI amended the concurrent audit system.
प्रश्न-RBI ने जिस विशेषज्ञ समिति की सिफारिशें के आधार पर समवर्ती लेखा परीक्षा प्रणाली के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया उसके मुखिया हैं-
(a) विमल जालान
(b) डी.के. सुब्बाराव
(c) वाई.एच. मालेगाम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में RBI ने समवर्ती लेखा परीक्षा प्रणाली में संशोधन किया।
  • यह संशोधन वाई.एच. मालेगाम नीति  विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया।
  • संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, समवर्ती लेखा परीक्षक (Concurrent Auditors) तीन वर्ष से अधिक की अवधि के लिए नहीं नियुक्त किए जाएंगे।
  • पहले बाह्य समवर्ती लेखा परीक्षकों को सतत (Countinuous) आधार पर पांच वर्ष तक के लिए नियुक्त किया जाता था।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/rbi-revises-norms-for-concurrent-audit-in-banks/article29461833.ece

https://www.rbi.org.in/