पायल जागिंड

Payal jangid
प्रश्न-24 सितंबर, 2019 को बिल एंड मेलिंडा, गेट्स फाउंडेशन ने भारत की पायल जागिंड को न्यूयॉर्क में ‘चेंजमेकर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। वह भारत के किस राज्य से संबंधित हैं?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 24 सितंबर, 2019 को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने राजस्थान की पायल जागिंड को न्यूयॉर्क में ‘चेंजमेकर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया।
  • उन्हें यह अवॉर्ड राजस्थान में बाल विवाह और बालश्रम जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए दिया गया।
  • पायल ने बच्चों के अधिकार और शिक्षा के लिए काम करने वाली संस्था ‘द वल्डर्स चिल्ड्रन प्राइज’ के लिए जूरी सदस्य के रूप में काम किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.femina.in/trending/achievers/payal-jangid-17-becomes-first-indian-to-win-changemaker-award-135824.html

https://www.ndtv.com/india-news/rajasthan-teen-payal-jangid-receives-changemaker-award-by-bill-and-melinda-gates-foundation-2107261