सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण

DRDO tastes success with new turbofan engine after Odisha test launch

प्रश्न-सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 11 अगस्त‚ 2021 को इस मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया गया।
(ii) यह स्वदेशी बूस्टर इंजन के साथ मिसाइल का पहला सफल परीक्षण था।
(iii) यह मिसाइल सतह से हवा में मार करती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है?

(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 अगस्त‚ 2021 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेश रूप से विकसित सब सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण किया।
  • इसका परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया।
  • डीआरडीओ द्वारा विकसित यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
  • यह सतह से सतह पर मार करती है।
  • इस मिसाइल की मारक क्षमता 1500 किमी. तक है।
  • यह हवा‚ जमीन‚ समुद्री जहाज और पनडुब्बियों से वार करने में सक्षम है।
  • इसकी अधिकतम गति 0.7 से 0.9 मैक (Mach) तक है।
  • इस मिसाइल की भार वहन क्षमता 200-300 किग्रा. है।
  • पेंड की ऊंचाई (ट्री टॉप) के बराबर उड़ने की क्षमता के कारण यह ‘ट्री टॉप’ मिसाइल के नाम से जानी जाती है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2013 में इस मिसाइल का पहला परीक्षण किया गया था।
  • यह मिसाइल यूएसए के टोमाहॉक (Tomahawk) और पाकिस्तान के बाबर के समतुल्य है।
  • उल्लेखनीय है कि इस बार स्वदेशी बूस्टर इंजन के साथ इस मिसाइल का पहला सफल परीक्षण था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंत लिंक भी देखें…
https://www.newindianexpress.com/states/odisha/2021/aug/12/drdo-tastes-success-with-new-turbofan-engine-after-odisha-test-launch-2343690.html
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-successfully-tests-drdo-developed-indigenous-technology-cruise-missile/articleshow/85235432.cms