वर्ष 2021 के लिए फोरम ऑफ इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज ऑफ साउथ एशिया की 11 वीं वार्षिक बैठक‚ 2021

CEC inaugurates 11th Annual Meeting of the Forum of the Election Management Bodies of South Asia (FEMBoSA) for 2021

प्रश्न-11 अगस्त‚ 2021 को वर्ष 2021 के लिए फोरम ऑफ इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज ऑफ साउथ एशिया की 11वीं वार्षिक बैठक‚ वर्चुअल माध्यम से किस देश के चुनाव आयोग की मेजबानी में संपन्न हुई?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अगस्त‚ 2021 को वर्ष 2021 के लिए फोरम ऑफ इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज ऑफ साउथ एशिया (FEMBOSA) की 11वीं वार्षिक बैठक‚ 2021 वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई।
  • इस बैठक की मेजबानी भूटान के चुनाव आयोग ने की।
  • बैठक में भारत के साथ ही अफगानिस्तान‚ बांग्लादेश‚ भूटान‚ मालदीव‚ नेपाल और श्रीलंका से प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया।
  • इस अवसर पर एफईएमबीओएसए के निवर्तमान अध्यक्ष भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने इसकी अध्यक्षता भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्त एच.ई.डैशो सोनम तोपगे को हस्तांतरित की।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंत लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1744893