सबरीमाला मंदिर प्रकरण

SC refers Sabarimala case to 7-judge bench
प्रश्न-14 नवंबर, 2019 को सर्वोच्च न्यायालय ने सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश के मामले की सुनवाई हेतु सात सदस्यीय खंडपीठ को सौंपने का निर्णय किया। यह मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 नवंबर, 2019 को सर्वोच्च न्यायालय ने सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश के मामले की सुनवाई हेतु सात सदस्यीय खंडपीठ को सौंपने का निर्णय किया।
  • सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी साफ किया है कि महिलाओं के प्रवेश के संबंध में पिछला निर्णय फिलहाल यथावत रहेगा।
  • मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के अनुसार धार्मिक प्रथाओं को सार्वजनिक आदेश, नैतिकता और संविधान के भाग 3 के अन्य प्रावधानों के विरुद्ध नहीं होना चाहिए।
  • ज्ञातव्य है कि सर्वोच्च न्यायालय ने सितंबर, 2018 में अपने फैसले में इस मंदिर में 10 से 50 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं और लड़कियों के प्रवेश पर लगी रोक को लिंग आधारित भेदभाव माना था।
  • न्यायालय ने हिंदू धर्म की सदियों पुरानी इस परंपरा को गैर-कानूनी और असंवैधानिक बताया था।
  • सबरीमाला मंदिर केरल में स्थित है जो भगवान अयप्पा को समर्पित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/sc-refers-various-religious-issues-including-womens-entry-to-sabarimala-to-larger-bench/article29970074.ece

https://www.outlookindia.com/website/story/india-news-sabarimala-verdict-a-timeline-of-temple-entry-issue/342279

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/sc-refers-sabarimala-case-to-a-larger-seven-judge-bench/articleshow/72049884.cms