अम्मा वोडी और नाडु-नेडु योजना

Andhra CM launches 'Nadu-Nedu
प्रश्न-14 नवंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 6 तक के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने हेतु ‘नाडु-नेडु’ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का कुल बजट कितना रखा गया है?
(a) 8 हजार करोड़ रुपये
(b) 10 हजार करोड़ रुपये
(c) 12 हजार करोड़ रुपये
(d) 15 हजार करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 14 नवंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ‘नाडु-नेडु’ योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजनांतर्गत सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 6 तक के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का कुल बजट 12 हजार करोड़ रुपये है।
  • पहले चरण में इस योजना को 15, 715 स्कूलों में लागू किया जाएगा।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जनवरी, 2020 से राज्य में ‘अम्मा वोडी’ योजना शुरू करने की घोषणा की।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/rs-12-000-crore-nadu-nedu-programme-in-andhra-pradesh-to-turn-govt-schools-into-competitive-institutions-1619317-2019-11-15

https://www.aninews.in/news/national/politics/andhra-cm-launches-nadu-nedu-program-aims-at-transforming-govt-schools-on-childrens-day20191114151418/