सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक राष्ट्रीय सम्मेलन, 2020

प्रश्न-27 अक्टूबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक राष्ट्रीय सम्मेलन, 2020 का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन का मुख्य विषय (थीम) क्या था?
(a) सतर्क भारत, समृद्ध भारत
(b) मेरा लक्ष्य – भ्रष्टाचार मुक्त भारत
(c) भ्रष्टाचार मिटाओ – नया भारत बनाओ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 अक्टूबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक राष्ट्रीय सम्मेलन, 2020 का आयोजन हुआ।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (थीम)- ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ था।
  • उद्देश्य- सतर्कता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लोगों को जागरुक करना तथा नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देना।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा किया गया था।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सम्मेलन को संबोधित किया।
  • गौरतलब है कि 27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2020 के मध्य देशभर में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ मनाया गया है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%A4%E0%A4%BE-2/

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1667426