‘सचेत’ पोर्टल

RBI governor launches Website 'Sachet' to curb Illegal Collection of Deposits

प्रश्न-अभी हाल ही में गैर-कानूनी संस्थाओं द्वारा जमा की गई राशियों के संग्रह को नियंत्रित करने हेतु सचेत पोर्टल का शुभारंभ किया गया है, यह पोर्टल किस संस्था द्वारा शुरू किया गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) सेबी
(d) बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर, रघुराम राजन द्वारा गैर-कानूनी संस्थाओं द्वारा जमा की गई राशियों के संग्रह को नियंत्रित करने हेतु ‘सचेत’ पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
  • इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति जमा राशि स्वीकार करने वाली संस्थाओं के विषय में सूचना प्राप्त कर सकता है, शिकायतें दर्ज करा सकता है तथा बेईमान संस्थाओं द्वारा गैर-कानूनी तरीके से जमा राशि स्वीकार करने संबंधी सूचना को साझा कर सकता है।
  • यह पोर्टल विभिन्न नियामकों और राज्य सरकार की एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने में सहायता करेगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करके दोषी को दंडित करने तथा भविष्य में गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी।
  • इस पोर्टल में एसएलसीसी (SLCC) के लिए एक अलग से उपयोगकर्ता समूह हेतु खंड है, जिसमें राज्य की एजेंसियां बाजार से जुड़ी जानकारियां एक-दूसरे के साथ साझा कर सकेंगी तथा अपनी गतिविधियों और बैठकों की भी जानकारी उपलब्ध करा सकेंगी।
  • यदि किसी संस्था ने गैर-कानूनी ढंग से आम जनता से पैसा लिया है या फिर जमा राशि जमा करने में चूक की है तो इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
  • इस पोर्टल पर वित्तीय क्षेत्र के प्रत्येक नियामकों के सभी नियम कानूनों की जानकारी उपलब्ध है, जिसका पालन जमा करने वाली सभी संस्थाओं को स्वीकार करना होगा।
  • यह पोर्टल एक बल गुणक (Fore Multiplies) के रूप में कार्य करेगी और एसएलसीसी के कामकाम को अधिक प्रभावी बनाएगी तथा अनधिकृत रूप से पैसा जुटाने की गतिविधियों पर नियंत्रण लगाएगी।
  • गैर-कानूनी जमाओं के खिलाफ रिजर्व बैंक और सेबी के अलावा राज्य स्तरीय समन्वय समितियाँ (एसएलसीसी) की मुख्य भूमिका होती है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में प्रत्येक राज्य में एसएलसीसी का पुनर्गठन किया गया, जिससे गैर-अनधिकृत संग्रह पर नजर रखी जायेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=37689
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=29447
http://sachet.rbi.org.in/Aboutus/AboutUs
http://www.uniindia.com/rbi-governor-launches-website-sachet-to-curb-illegal-collection-of-deposits/business-economy/news/579924.html