छः नये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना को संसद की मंजूरी

parliament passes bill providing for opening of 6 new iits

प्रश्न- 2 अगस्त, 2016 को संसद ने कितने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की स्थापना को मंजूरी दी?
(a) पांच
(b) छः
(c) सात
(d) चार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2016 को संसद ने छः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की स्थापना को मंजूरी दी।
  • इस विषयक प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक 2016 राज्य सभा में 2 अगस्त, 2016 को पारित हो गया।
  • लोकसभा में यह विधेयक 25 जुलाई, 2016 को पारित हो चुका है।
  • ये नये संस्थान पलक्कड़ (केरल), गोवा, धारवाड़ (कर्नाटक), भिलाई (छत्तीसगढ़), जम्मू और तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में स्थापित किये जाएंगे। इसके साथ ही धनबाद के ‘इंडियन स्कूल ऑफ माइंस’ को भी प्रस्तावित अधिनियम के दायरे में लाने का प्रस्ताव है।
  • इन सभी संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.prsindia.org/uploads/media/Institutes%20of%20technology/Institutes%20of%20Technology%20(A)%20Bill,%202016-%20hindi.pdf
http://timesofindia.indiatimes.com/home/education/news/Jammu-Tirupati-among-6-places-to-get-IITs/articleshow/53508115.cms