सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

प्रश्न-हाल ही में किस पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय ओलंपिक संघ के रियो ओलंपिक में भारतीय दल का सद्भावना राजदूत बनने के प्रस्ताव को स्वीकार किया?
(a) वीरेंद्र सहवाग
(b) वी.वी.एस लक्ष्मण
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) विराट कोहली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2016 को सचिन तेंदुलकर ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के रियो ओलंपिक, 2016 में भारतीय दल का सद्भावना राजदूत बनाने के प्रस्ताव को स्वीकार किया।
  • सचिन तेंदुलकर रियो ओलंपिक, 2016 में भारतीय दल के सद्भावना राजदूत बनने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।
  • इससे पूर्व भारतीय ओलंपिक संघ बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा तथा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को रियो ओलंपिक, 2016 में भारतीय दल के सद्भावना राजदूत के रूप में नामित कर चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindubusinessline.com/news/sports/tendulkar-accepts-ioas-invitation-to-become-goodwill-ambassador/article8551837.ece
http://sports.ndtv.com/olympics-2016/news/258088-sachin-tendulkar-becomes-rio-olympics-goodwill-ambassador