सऊदी अरब के नए क्राउन प्रिंस

Saudi Arabia's king replaces nephew with son as heir to throne

प्रश्न-हाल ही में सऊदी अरब के शाह (King) सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने किसको नया क्राऊन प्रिंस बनाया?
(a) मोहम्मद बिन नायेफ
(b) मोहम्मद बिन सलमान
(c) मोहम्मद बिन नरजबायेव
(d) मोहम्मद बिन नहयाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2017 को सऊदी अरब के शाह (King) सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने अपने बेटे मोहम्मद बिन सलमान को नया क्राउन प्रिंस बनाया।
  • क्राउन प्रिंस सऊदी अरब के शाह का उत्तराधिकारी होता है।
  • मोहम्मद बिन सलमान ने इस पद पर मोहम्मद बिन नायेफ का स्थान लिया।
  • मोहम्मद बिन नायेफ को सऊदी अरब के आंतरिक मामलों के मंत्री (गृह मंत्री) के पद से भी हटा दिया गया।
  • मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के उप-प्रधानमंत्री भी होंगे।
  • इससे पूर्व वह सऊदी अरब के उपक्राउन प्रिंस थे।
  • इसके अलावा वह सऊदी अरब के रक्षा मंत्री और रियाद के रॉयल कोर्ट के प्रमुख (Chief of Royal Court) भी हैं।

संबंधित लिंक
http://edition.cnn.com/2017/06/21/middleeast/saudi-arabia-crown-prince/index.html
https://www.theguardian.com/world/2017/jun/21/saudi-king-upends-tradition-by-naming-son-as-first-in-line-to-throne
http://www.bbc.com/news/world-middle-east-40351578