देश के नए गृह सचिव एवं आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव

Rajiv Gauba appointed as the new Home Secretary

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया?
(a) सुभाष गर्ग
(b) एल.सी. गोयल
(c) राजीव गौबा
(d) दुर्गा शंकर मिश्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव गौबा को देश का नया गृह सचिव (Home Secretary) बनाये जाने की घोषणा की।
  • वर्तमान में वह केंद्रीय शहरी विकास सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
  • वह राजीव महर्षि का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
  • इसके अलावा केंद्र सरकार ने विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक सुभाष गर्ग को आर्थिक मामलों के विभाग का नया सचिव नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह शक्तिकांत दास का स्थान लेंगे।

संबंधित लिंक
http://rstv.nic.in/rajiv-gauba-appointed-new-home-secretary.html
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/secretary-level-bureaucratic-reshuffle-rajiv-gauba-next-home-secretary-117062101308_1.html
http://www.patrika.com/news/miscellenous-india/rajiv-gauba-replaces-rajiv-mehrishi-as-home-secretary-1606082/