संसद ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2015 पारित किया

प्रश्न- 11 मार्च, 2015 को संसद ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2015 को पारित कर दिया। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में संशोधन द्वारा किस वाहन के चालन हेतु विधि एवं नियमों का निर्माण किया गया है-
(a) ई-रिक्शा/ई-कार्ट
(b) दुपहिया वाहन
(c) तीन पहिया वाहन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2015 को संसद ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2015 को पारित कर दिया।
  • इस संशोधन विधेयक के पारित होने के साथ ही ई-रिक्शा चालन को विधिक मान्यता प्राप्त हो गई।
  • ध्यातव्य है कि लोकसभा में यह संशोधन विधेयक 3 मार्च, 2015 को पास हुआ था तथा राज्यसभा ने भी इस विधेयक को 11 मार्च, 2015 को पारित कर दिया।
  • यह संशोधन विधेयक इसी संदर्भ में लागू अध्यादेश को प्रतिस्थापित करेगा।
  • इस संशोधन विधेयक का मुख्य उद्देश्य ई-रिक्शा एवं ई-कार्ट (e-rickshaw and e-Cart) के चालन को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अंतर्गत लाना है।
  • ध्यातव्य है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने 31 जुलाई, 2014 को सुरक्षा के आधार पर ई-रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
  • भारत सरकार ने अक्टूबर, 2014 में ई-रिक्शा चालन हेतु नियमों को अधिसूचित किया था।
  • इन नियमों के द्वारा ई-रिक्शा चालन हेतु ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया और ई-रिक्शा की अधिकतम गति 25 किमी. प्रतिघंटा निर्धारित कर दिया गया।
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार इस विधेयक के पारित होने से ‘मेक इन इंडिया’पहल को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि बैटरी चालित ई-रिक्शा का निर्माण देश में ही किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.prsindia.org/uploads/media/Motor%20Vehicles/Motor%20vehicles,%202015%20as%20passed%20by%20LS.pdf
http://www.prsindia.org/uploads/media/Motor%20Vehicles/Motor%20Vehicles%20%28A%29,%202015.pdf
http://www.prsindia.org/billtrack/transport-tourism-urban-development/passed/

2 thoughts on “संसद ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2015 पारित किया”

Comments are closed.