उत्तर-पूर्व का पहला किसान कॉल सेंटर त्रिपुरा में खुला

प्रश्न- 06 मार्च, 2015 में उत्तर-पूर्व का पहला किसान सेंटर किस राज्य में खोला गया?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) मिजोरम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 06 मार्च, 2015 को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने उत्तर-पूर्व के पहले किसान कॉल सेंटर का उद्घाटन अगरतला में किया।
  • उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा वित्तपोषित यह कॉल सेंटर निजी उद्यम द्वारा चलाया जाएगा जिसमें कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन एवं पशुपालन के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
  • ध्यातव्य है कि यह सेंटर किसानों को बीज के खरीद, एग्रो-मैट्रिक (AGRO-METRIC), उर्वरक, मृदा स्वास्थ्य, कीटनाशकों के उपयोग और उत्पादन के विपणन के बारे में विशेषज्ञ परामर्श देगा।
  • पड़ोसी राज्यों के किसान भी इस कॉल सेंटर से लाभान्वित हो सकेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि किसान सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक टोल फ्री नंबर 1551 पर फोन कर सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.tripurainfo.com/info/ArchiveDet.aspx?WhatId=14661