संशोधित पार्बती-कालीसिंध-चंबल ईआरसीपी लिंक परियोजना

प्रश्न – 28 जनवरी‚ 2024 को संशोधित पार्बती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी (पीकेसी-ईआरसीपी) लिंक परियोजना का डीपीआर तैयार करने के संबंध में किसके मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) राजस्थान सरकार‚ हिमाचल प्रदेश सरकार और भारत सरकार
(b) उत्तर प्रदेश सरकार‚ मध्य प्रदेश सरकार और भारत सरकार
(c) मध्य प्रदेश सरकार‚ राजस्थान सरकार और भारत सरकार
(d) मध्य प्रदेश‚ राजस्थान सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इसमें दोनों राज्यों के रास्ते में पड़ने वाले तालाबों की पूर्ति भी शामिल है।
  • संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना के महत्व और उपयोगिता के दृष्टिगत नदियों को जोड़ने की विशेष समिति ने 13 दिसंबर‚ 2022 को नई दिल्ली में आयोजित अपनी 20वीं बैठक में देश में नदियों को जोड़ने की राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी लिंक परियोजना को मंजूरी दी थी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2000254