संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री’-2018

India, Thailand complete two-week-long 'Exercise

प्रश्न-6-19 अगस्त, 2018 के मध्य किन देशों की सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री’ का आयोजन किया जा रहा है?
(a) भारत-बांग्लादेश
(b) भारत-श्रीलंका
(c) भारत-रूस
(d) भारत-थाईलैंड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6-19 अगस्त, 2018 के मध्य भारतीय सेना और रॉयल थाई सेना के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री’ (Exercise Maitree), 2018 का आयोजन थाईलैंड में किया जा रहा है।
  • यह एक प्लाटून स्तर का अभ्यास है जिसमें पैदल सेना (Infantry Component) शामिल है।
  • यह अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत ग्रामीण और शहरी परिदृश्य में संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों में सामरिक और तकनीकी कौशल को बढ़ाने के लिए जोर देगा।
  • इसका उद्देश्य संयुक्त प्रशिक्षण के तहत दोनों, सेनाओं, द्वारा एक-दूसरे के, उपकरणों एवं हथियारों का साझा उपयोग एवं संचालन करना है।
  • अभ्यास ‘मैत्री’ आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दोनों सेनाओं के बीच पारस्परिक समझ को विकसित करने में अत्यधिक योगदान देगा।

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/newsite/erelease.aspx?relid=0
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/india-thailand-complete-two-week-long-exercise-maitree/articleshow/65461347.cms