संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’-2016

Combined Exercise Surya Kiran 2016

प्रश्न-8 से 21 फरवरी, 2016 के मध्य 9 वां भारत-नेपाल संयुक्त बटालियन स्तरीय संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) ग्वालियर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) पिथौरागढ़
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 से 21 फरवरी, 2016 के मध्य 9वां भारत-नेपाल संयुक्त बटालियन स्तरीय संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ का आयोजन केंद्रीय कमान के पंचशूल ब्रिगेड के तत्वावधान में पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में किया जाएगा।
  • इस संयुक्त सैन्याभ्यास के दौरान भारतीय सेना और नेपाल की सेना की इन्फैन्ट्री बटालियन एक साथ प्रशिक्षण लेंगी।
  • ‘सूर्य किरण’ सैन्याभ्यास नेपाल और भारत में बारी-बारी से दो वर्षों में एक बार होता है।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच पर्वतीय क्षेत्र में ‘जंगल वॉरफेयर’ तथा ‘आतंकवादी रोधी’ कार्रवाई के संबंध में अपनी क्षमता बढ़ाना है।
  • गौरतलब है कि 8 वां संयुक्त सैन्याभ्यास 23 फरवरी, 2015 से 8 मार्च, 2015 के मध्य नेपाल में हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136130