संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन (यूएनपीए) द्वारा दीपावली के अवसर पर विशेष आयोजन पत्र जारी किया गया

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा प्रकाश पर्व दीपावली से संबंधित डाक टिकट जारी किया गया?
(a) यूएनडीपी
(b) यूएनपीए
(c) वर्ल्ड बैंक
(d) पीस कीपिंग मिशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 अक्टूबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन (यूएनपीए) द्वारा दीपावली पर्व मनाने हेतु विशेष आयोजन पत्र जारी किया गया।
  • इस आयोजन पत्र में 1.15 अमेरिकी डॉलर की कीमत वाले दस डाक टिकट शामिल हैं।
  • यूएनपीए द्वारा जारी इस डाक टिकट पर दीप और त्यौहार से जुड़े अन्य प्रतीकात्मक चिह्न बने हुए हैं।
  • यूएनपीए द्वारा मानवाधिकार, पर्यावरण लुप्तप्राय प्रजातियों, तथा अन्य ज्वलंत मुद्दों को दुनिया के सामने लाने हेतु पहले भी डाक टिकट जारी किए जाते रहे हैं।
  • सर्वप्रथम संयुक्त राष्ट्र डाक टिकट 24 अक्टूबर, 1951 को संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर जारी किया गया था।

लेखक-अभय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.firstpost.com/india/un-postal-agency-issues-special-stamp-to-commemorate-festival-of-lights-diwali-available-for-14-95-5515621.html
https://unstamps.org/product-category/product-type/event-sheet/
https://indianexpress.com/article/india/diwali-stamp-un-postal-agency-5437025/