संयुक्त युद्धाभ्यास ‘अजेय वारियर-2017’

Ajeya Warrior-2017

प्रश्न-1-14 दिसंबर, 2017 के मध्य किन दो देशों को सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘अजेय वारियर 2017’ संपन्न हुआ?
(a) भारत एवं ब्रिटेन
(b) भारत एवं ओमान
(c) भारत एवं चीन
(d) भारत एवं ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1-14 दिसंबर, 2017 के मध्य भारत एवं ब्रिटेन की सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘अजेय वारियर-2017’ (Ajeya Warrior, 2017) संपन्न हुआ।
  • चौदह दिवसीय इस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास का आयोजन राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया।
  • यह दोनों देशों के बीच तीसरा संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास है।
  • इससे पूर्व इस शृंखला का प्रथम युद्धाभ्यास वर्ष 2013 में बेलगाम, कर्नाटक में और दूसरा वर्ष 2015 में ब्रिटेन में आयोजित किया गया था।
  • इस अभ्यास में भारतीय सेना की राजपूताना राइफल की 20वीं बटालियन एवं ब्रिटेन की प्रथम बटालियन रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट के जवानों ने आतंकवाद से मुकाबले का अनुभव साझा किया।

संबंधित लिंक
http://www.firstpost.com/india/ajeya-warrior-india-uk-third-joint-military-training-exercise-in-rajasthan-concludes-4258733.html
http://www.dnaindia.com/india/photo-gallery-ajeya-warrior-2017-indo-uk-joint-military-exercise-ends-in-rajasthan-2567709/walk-the-talk!-2567714