संयुक्त अरब अमीरात एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 23 फरवरी‚ 2024 को फाइनेंसिशयल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) द्वारा संयुक्त अरब अमीरात को ‘ग्रे सूची’ से बाहर होने की घोषणा की गई।
(ii) मार्च‚ 2022 से संयुक्त अरब अमीरात एफएटीएफ की ग्रे सूची में था।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि मार्च‚ 2022 से संयुक्त अरब अमीरात एफएटीएफ की ‘ग्रे लिस्ट’ में था।
  • वैश्विक एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग वॉचडॉग एफएटीएफ ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण का मुकबाला करने के देश के प्रयासों में रणनीतिक कमियों के कारण यूएई को ग्रे सूची में डाला था।
  • एफएटीएफ के अनुसार बारबाडोस‚ जिब्राल्टर और युगांडा को भी ‘ग्रे सूची’ से बाहर किया जाएगा।
  • एफएटीएफ एक अंतर सरकारी निकाय है जिसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में G-7 समूह के देशों द्वारा वर्ष 1989 में स्थापित किया गया था।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/world-news/fatf-removes-uae-uganda-barbados-gibraltar-from-gray-list-of-countries-124022400028_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/fatf-removes-the-uae-uganda-barbados-and-gibraltar-from-its-watchlist/articleshow/1079589

https://www.herbertsmithfreehills.com/insights/2024-02/The-UAE-welcomes-its-removal-from-the-FATF-grey-list