संघ लोक सेवा आयोग के नये अध्यक्ष

Prof. David R. Syiemlieh to perform duties of Chairman, UPSC

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किसे संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) दीपक गुप्ता
(b) प्रो. डेविड आर. सिम्लिह
(c) अमर प्रताप सिंह
(d) अलका सिरोही
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य प्रो. डेविड आर. सिम्लिह को आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • उन्होंने 4 जनवरी, 2017 को पदभार ग्रहण किया।
  • वे इस पद पर अलका सिरोही का स्थान ग्रहण करेंगे जो 3 जनवरी, 2017 को सेवानिवृत्त हो रही हैं।
  • प्रो. डेविड आर. सिम्लिह का कार्यकाल 21 जनवरी, 2018 को समाप्त होगा या फिर अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे।
  • वह 25 जून, 2012 को यूपीएससी के सदस्य बने थे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=156057
http://indiatoday.intoday.in/story/david-r-syiemlieh-appointed-new-upsc-chairman/1/848038.html