संघर्ष में यौन हिंसा के उन्मूलन हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस

Inhabitants of Pinga stand by the door as life returns slowly to normality. The town of Pinga was recently deserted by NDC milicia and secured by MONUSCO, the 4th of December 2013. © MONUSCO/Sylvain Liechti

प्रश्न-‘संघर्ष में यौन हिंसा के उन्मूलन हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 16 जून
(b) 18 जून
(c) 19 जून
(d) 20 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘संघर्ष में यौन हिंसा के उन्मूलन हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day for the Elimination of Sexual Violence in Conflict) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘न्याय और प्रतिरोध के माध्यम से यौन हिंसा को रोकना’ (Preventing Sexual Violence Through Justice and Deterrence)
  • यह दिवस संघर्ष से संबंधित यौन हिंसा (बलात्कार, जबरन वेश्यावृत्ति, जबरन गर्भपात, इत्यादि) का अंत करने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 जून, 2015 को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/elimination-of-sexual-violence-in-conflict/
https://ec.europa.eu/echo/news/international-day-elimination-sexual-violence-conflict_en