श्रीपाली वीराक्कोडी

Sripali Weerakkody retires from International Cricket

प्रश्न-22 जुलाई, 2020 को श्रीलंका की महिला तेज गेंदबाज श्रीपाली वीराक्कोडी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने 89 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कितने विकेट हासिल किए थे?
(a) 55
(b) 58
(c) 68
(d) 72
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जुलाई, 2020 को श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज श्रीपाली वीराक्कोडी (Sripali Weerakkody) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • श्रीपाली ने वर्ष 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • उन्होंने 89 वनडे और 58 टी 20 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया।
  • 89 वनडे में उन्होंने 722 रन बनाए और 58 विकेट हासिल किए।
  • 58 टी-20 मैचों में 209 रन बनाए और 31 विकेट हासिल किए।
  • उन्होंने अपना अंतिम टी-20 मैच नवंबर, 2018 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था।
  • वर्ष 2013 और 2017 में आयोजित आईसीसी महिला विश्वकप और वर्ष 2018 में आयोजित आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में वह श्रीलंकाई टीम में शामिल थी।
  • विगत माह वीराक्कोडी ऑस्ट्रेलियाई इंस्टीट्यूट ऑफ फिटनेस से फिटनेस ट्रेनर के रूप में अर्हता प्राप्त करने वाली श्रीलंका की पहली महिला क्रिकेटर बनी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/news/1735842#:~:text=The%2034%2Dyear%2Dold%20opening,retire%20was%20a%20personal%20decision.%22