शुभ्रा मुखर्जी

Shubra Mukherjee

प्रश्न-18 अगस्त, 2015 को भारत की प्रथम महिला शुभ्रा मुखर्जी का निधन हो गया, वे संगीत की किस विधा की गायिका थीं?
(a) ध्रुपद गायन
(b) रबीन्द्र संगीत गायन
(c) कर्नाटकी गायन
(d) टप्पा गायन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अगस्त, 2015 को भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का निधन हो गया।
  • इनका जन्म 17 सितंबर, 1940 को बांग्लादेश के जेस्सोर में हुआ था।
  • वे रबीन्द्र नाथ टैगोर की प्रबल प्रशंसक थीं।
  • वे रबीन्द्र संगीत की गायिका थीं तथा उन्होंने यूरोप, एशिया और अफ्रीका में कई वर्षों तक कवि रबीन्द्र नाथ के डांस-ड्रामा में हिस्सा लिया था।
  • शुभ्रा मुखर्जी ने डांस-ड्रामा एवं गीतों के माध्यम से रबीन्द्र नाथ के दर्शन का प्रचार-प्रसार करने वाली संस्था ‘गीतांजलि ट्रूप’ की स्थापना किया।
  • वे एक प्रतिभाशाली चित्रकार भी थीं।
  • शुभ्रा मुखर्जी ने दो पुस्तकों ‘चोखेर अलॉय’ और ‘चेना अचेनाई चीन’ की रचना भी किया था।
  • ‘चोखेर अलॉम’ में इनका और इंदिरा गांधी के संबंधों का निजी विवरण तथा ‘चेना अचेनाई चीन’ में इनकी चीन यात्रा का वर्णन है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://presidentofindia.nic.in/press-release-detail-hi.htm?1706
http://www.jagran.com/news/national-president-pranab-mukherjee-wife-shubhra-mukherjee-died-12750423.html
http://khabar.ndtv.com/news/india/pranab-mukherjees-wife-shubhra-mukherjee-passes-away-1208369
http://www.thehindu.com/news/national/first-lady-suvra-mukherjee-passes-away/article7553413.ece