विश्व की 100 श्रेष्ठ नवोन्मेषी कंपनियों की फोर्ब्स सूची-2015

Forbes list of world's 100 best innovative companies -2015

प्रश्न-हाल ही में फोर्ब्स द्वारा विश्व की 100 श्रेष्ठ नवोन्मेषी कंपनियों की सूची-2015 में कौन-सी कंपनी शीर्ष पर रही?
(a) सेल्सफोर्स डॉट काम
(b) टेस्ला मोर्ट्स
(c) अमेजन डॉट काम
(d) हिंदुस्तान यूनिलीवर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2015 को प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स ने ‘विश्व की 100 श्रेष्ठ नवोन्मेषी कंपनियों’ (The World’ s Most Innovative Companies, 2015) की सूची जारी की।
  • इसके अनुसार अमेरिकी कंपनी टेस्ला मोटर्स विश्व की 100 श्रेष्ठ नवोन्मेषी कंपनियों की सूची में शीर्ष पर रही। इसका बाजार पूंजीकरण 25.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • इसके बाद इस सूची में अमेरिकी कंपनी सेल्सफोर्स डॉट काम 44.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बाजार पूंजीकरण के साथ दूसरे स्थान पर, एलेक्सिन फार्मास्मुटिकल 34.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बाजार पूंजीकरण के साथ तीसरे स्थान पर रही।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व की 100 श्रेष्ठ नवोन्मेषी कंपनियों की इस सूची में 3 भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया है।
  • इस सूची में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी ‘हिन्दुस्तान यूनिलीवर’ 41वें स्थान पर, जबकि प्रमुख आई.टी.कंपनी टीसीएस 64वें स्थान पर तथा सन फार्मा इंडस्ट्रीज 71वें स्थान पर रही।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.forbes.com/innovative-companies/list/
http://www.forbes.com/sites/innovatorsdna/2015/08/19/how-we-rank-the-worlds-most-innovative-companies-2015/
http://www.forbes.com/innovative-companies/list/#tab:rank_region:South%20Asia