शासकीय क्षेत्र का देश का पहला चिकित्सालय

प्रश्न-शासकीय क्षेत्र में स्थापित देश का पहला चिकित्सालय कौन है?
(a) एम.वाय. अस्पताल, इंदौर
(b) लोकामन्य तिलक म्युनिसिपल जनरल अस्पाल, मुंबई
(c) गुरु तेग बहादुर अस्पताल, नई दिल्ली
(d) लीलावती अस्पताल, मुंबई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2018 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, 70 दिन पूर्व इंदौर स्थित एम.वाय. अस्पताल में भर्ती 8 वर्षीय नादिर (भोपाल) और डेढ़ वर्षीय वंश (देवास) का सफलतापूर्वक बोनमेरो ट्रांसप्लांट किया गया।
  • कोलंबिया विश्वविद्यालय, अमेरिका के चिकित्सक डॉ. प्रकाश सतवानी की निगरानी में इन बच्चों में बोनमेरो ट्रांसप्लांट किया गया।
  • इंदौर में स्थापित एम.वाय. अस्पताल शासकीय क्षेत्र में स्थापित देश का पहला चिकित्सालय है।
  • यह अस्पताल चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है।
  • इंदौर चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय के एम.वाय. अस्पताल में थैलेसीमिया यूनिट की शुरुआत 20 जनवरी, 2018 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।
  • ट्रांसप्लांट के लिए 28 बच्चों को चिह्नित किया गया है।
  • आगामी चरण में इस यूनिट में ए-प्लास्टिक एनीमिया, मेटाबॉलिक डिसऑर्डर, इम्युनो डिफिशिएंसी, कैंसर आदि बीमारियों से ग्रसित बच्चों का भी बोनमेरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
  • एम.वाय. अस्पताल का पूरा नाम महाराजा यशवन्तराव अस्पताल है, जिसकी स्थापना वर्ष 1955 में हुई थी।

संबंधित लिंक…
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180627N14&LocID=1