शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन एवं प्रदर्शनी

Urban Mobility India Conference and Exhibition

प्रश्न-हाल ही में शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किस स्थान पर किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) हैदराबाद
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4-6 नवंबर, 2017 के मध्य ‘शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन एवं प्रदर्शनी’ का आयोजन हैदराबाद में किया गया।
  • इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, तेलंगाना सरकार और फ्रांस के यातायात संस्थान ‘कोदातू’ ने संयुक्त रूप से किया।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय-‘बुद्धिमान, समावेशी और सतत गतिशीलता’ (Intelligent, Inclusive & Sustainable mobility) था।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य शहरी यातायात, गतिशीलता विषयों और पूरे विश्व के विभिन्न शहरों में यातायात की स्थिति की जानकारी देना और विचारों का आदान-प्रदान करना था।
  • इसके अलावा सम्मेलन में विभिन्न साधनों के कारगर उपयोग में समन्वय, यातायात तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करना, जलवायु अनुकूल यातायात योजना पर भी विचार-विमर्श हुआ।
  • हैदराबाद में सड़क सुरक्षा, यातायात आधारित विकास और ट्राम सेवाओं की शुरूआत पर भी चर्चा की गई।

संबंधित लिंक
http://www.ambinde.fr/images/PDF/Events/2017-09-07_10thUrbanMobilityIndiaConference&Expo2017.pdf
http://umi10-codatuxvii.org/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173228
http://urbanmobilityindia.in/Conference/Programmes.aspx
https://www.facebook.com/IndiainBhutan/photos/pcb.1850876374938975/1850874261605853/?type=3