व्यू पेंशन पासबुक सेवा

प्रश्न-हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा पेंशनभोगियों के लिए किस ऐप के माध्यम से ‘व्यू पेंशन पासबुक सेवा’ शुरू की गई?
(a) एम-ईपीएफ ऐप
(b) उमंग ऐप
(c) माई स्पीड ऐप
(d) एम-कवच ऐप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2018 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा पेंशनभोगियों के लिए एक नई सेवा ‘व्यू पेंशन पासबुक सेवा’ शुरू की गई।
  • यह सेवा उमंग ऐप के माध्यम से शुरू की गई है।
  • व्यू पासबुक विकल्प को क्लिक करने पर संबंधित पेंशनभोगी को पीपीओ नंबर और अपने जन्मदिन को दर्ज करना पड़ता है।
  • इन जानकारियों का सफल सत्यापन हो जाने के पश्चात संबंधित पेंशनभोगी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • इस ओटोपी नंबर को दर्ज करने पर ‘पेंशनर पासबुक’ संबंधित पेंशनभोगी के विवरण यथा उसका नाम, जन्मदिन और उसके खाते में भेजी गई पिछली पेंशन रकम से संबंधित जानकारियां प्रदर्शित होने लगेंगी।
  • ईपीएफओ की अन्य सेवाएं उमंग एप के माध्यम से पहले से ही उपलब्ध हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179088
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72045