वॉलमार्ट लैब्स द्वारा स्टार्टअप्स कंपनी का अधिग्रहण

Walmart Labs acquires two Bengaluru-based start-ups
प्रश्न-दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट की तकनीकी इकाई बॉलमार्ट लैब्स द्वारा बंगलुरू स्थित निम्नलिखित में से किस स्टार्टअप्स कंपनी का अधिग्रहण किया गया?
(a) ¹लोकेयर
(b) डोमन इन
(c) मेडिकेयर
(d) उर्विक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 9 जुलाई, 2019 को अमेरिका की वॉलमार्ट कंपनी की तकनीकी इकाई वॉलमार्ट लैब्स द्वारा बंगलुरू स्थित दो स्टार्ट-अप्स फ्लोकेयर और बिगट्रेड का अधिग्रहण किया गया है।
  • इस अधिग्रहण का उद्देश्य वॉलमार्ट लैब्स को अपनी ग्राहक सेवा मजबूत करना है।
  • फ्लोकेयर पूर्व गूगल कर्मचारी द्वारा स्थापित एक हेल्थ-टेक कंपनी है, जिसका कार्य चिकित्सकीय आवश्यकताओं को लोगों तक पहुंचाना है।
  • बिगट्रेड एक थोक व्यापार मंच है, जो प्रांरभ से अंत तक अर्थात उत्पादन से लेकर वितरण तक का व्यावसायिक समाधान प्रदान करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://tech.economictimes.indiatimes.com/news/startups/walmart-labs-acquires-two-bengaluru-based-startups/70165711

https://timesofindia.indiatimes.com/companies/walmart-labs-acquires-two-bengaluru-based-start-ups/articleshow/70145688.cms