वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक-2017

The Global Cybersecurity Index (GCI)2017

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) द्वारा जारी वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक-2017 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 22वां
(b) 23वां
(c) 32वां
(d) 35वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 जुलाई, 2017 को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) ने वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक (GCI: Global Cybersecurity Index) के दूसरे संस्करण को जारी किया।
  • इससे पूर्व इस सूचकांक का पहला संस्करण वर्ष 2014 में जारी किया गया था।
  • वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक-2017 में विश्व के 193 देशों को श्रेणी बद्ध किया गया है।
  • जिसके संबंध में आईटीयू के ऑनलाइन सर्वेक्षण में 134 देशों ने उत्तर दिया था।
  • इस सूचकांक में सिंगापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात अमेरिका, मलेशिया, ओमान, एस्टोनिया, मॉरिशस, ऑस्ट्रेलिया, जॉर्जिया, फ्रांस, कनाडा, तथा रूस को क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवां, छठवां, सातवां, आठवां, नौवां, दसवां तथा ग्यारहवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-164 इक्वेटोरियल गिनी, 163 यमन, एवं सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (संयुक्त रूप से), 162 डोमिका, 161 गिनी-विसाऊ, सोमालिया, तिमोर लीस्ते, तुवालु (चारों संयुक्त रूप से)।
  • इस सूचकांक में भारत को 23वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जबकि वर्ष 2014 में जारी सूचकांक में भारत कई अन्य देशों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर था।
  • इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में चीन को 32वां, बांग्लादेश को 53वां स्थान, पाकिस्तान को 66वां स्थान, श्रीलंका को 71वां स्थान, नेपाल को 93वां स्थान, तथा भूटान को 109वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक
http://www.itu.int/en/ITU-D/Cybersecurity/Pages/GCI-2017.aspx
https://www.itu.int/dms_pub/itu-d/opb/str/D-STR-GCI.01-2017-R1-PDF-E.pdf